नैनीताल
विभागों ने जनप्रतिनिधियों व जनता से सुझाव लिए
सीएन, ज्योलीकोट। राप्रापा ज्योलीकोट में न्याय पंचायत ज्योलीकोट कृषि महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र रावत व मुख्य अतिथि हरगोविंद रावत ग्राम प्रधान सरियाताल ने की। कार्यक्रम में बिशिष्ठ अतिथि प्रधान रजनी रावत, पूर्व प्रधान हरीश भट्ट, पूर्व प्रधान शेखर भट्ट, पूर्व प्रधान जीवन चन्द्र, कृर्षि प्रभारी भीमताल ममता जोशी सहित पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, दूध डेयरी अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि जनता उपस्थित थे। जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ जनप्रतिनिधियों व जनता से सुझाव लिए विभिन्न विभागों द्वारा बिक्री हेतु स्टाल लगाए गए।
