नैनीताल
कुत्ता ढूंढने जंगल में गए लोग, लेकिन यहां मिला लाखों रुपए का जखीरा
कुत्ता ढूंढने जंगल में गए लोग, लेकिन यहां मिला लाखों रुपए का जखीरा
सीएन, नैनीताल। पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन में स्थानीय युवा पर्यटन का कारोबार करते हैं। सोमवार देर शाम पर्यटक स्थल से नीचे की तरफ एक कुत्ता अचानक गिर गया। जिसे देखने के लिए लोग खाई में उतरे। इस बीच उन्होंने यहां बड़ी संख्या में पुरानी करेंसी देखी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अंधेरा होने के कारण पुलिस टीम मौके पर नहीं जा सकी। इधर मंगलवार सुबह मल्लीताल कोतवाली से पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने करीब 50 हजार के पुराने नोट बरामद किए हैं। जिसमें 1000 तथा 500 की करेंसी शामिल है। इसके अलावा शेष धनराशि सड़ी गली अवस्था में भी मिली है। हालांकि पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है। फिलहाल नकदी जंगल में कहां से आई इस बात का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। स्थानीय दुकानदार राहुल कुमार, पवन कुमार तथा जीवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुराने नोटों की धनराशि मिलने के बाद काफी चर्चाएं चल रही हैं।
