नैनीताल
नैनीताल समाचार की निबंध प्रतियोगिता सीआरएसटी इंटर कालेज में संपन्न, 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया
नैनीताल समाचार की निबंध प्रतियोगिता सीआरएसटी इंटर कालेज में संपन्न, 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया
सीएन, नैनीताल। 1992 से लगातार हो रही नैनीताल समाचार की निबंध प्रतियोगिता सीआरएसटी इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का यह तीसवां संस्करण था। वर्ष 2016 में तथा 2020-2021 में कोविड के कारण प्रतियोगिता नहीं हो पायी थी। यह प्रतियोगिता नैनीताल बैंक के आर्थिक सहयोग से की जाती है। प्रतियोगिता में लगभग 25 स्कूलों के 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नैनीताल नगर के अतिरिक्त भवाली, भीमताल, ज्योलीकोट एवं पटवाडांगर के स्कूलों के बच्चों ने पूरे उत्साह से अपने गणवेश में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग कक्षा 10, 11 एवं 12 के लिए विषय था, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई.भाई, मध्यम वर्ग कक्षा 7, 8 एवं 9 का विषय था कैसा हो हमारा शहर नैनीताल, कनिष्ठ वर्ग कक्षा 4, 5 एवं 6 के लिए विषय था आप क्या खेलना पसंद करते हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन साह, विनोद पांडे, पवन राकेश, जय जोशी, दिनेश उपाध्याय, दीप पंत, अरुण रौतेला, विनीता यशस्वी, प्रताप सिंह खाती, श्रुति पंत बनर्जी, हरीश पाठक, भारती जोशी, श्याम लाल, कंचन सिंह कुरिया, अयन राज बजाज, योगेश पंत, डा. उमा भट्ट, डॉ. शीला रजवार, विनीत फुलारा, कुलवन्त सिंह, उमेश तिवारी विश्वास, कुंदन सिंह के अतिरिक्त सीआरएसटी इंटर कॉलेज के अध्यापक राजेश कुमार, सोबन सिंह बिष्ट आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अत्यधिक सहयोग प्रदान किया।
