नैनीताल
वन अधिकारियों व कर्मियों ने माल रोड से लेकर जू तक सफाई अभियान चलाया
सीएन, नैनीताल। रविवार को उच्च न्यायालय के निर्देशन में नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल तथा भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के वन अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा माल रोड से लेकर उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान तक सफाई अभियान चलाया गया। समस्त कार्मिकों द्वारा उच्च न्यायालय परिसर से माल रोड तक स्वछता सप्ताह के आखिरी दिन रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में प्रभागी वनाधिकारी शिवराज चंद, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, नितिन पंत, विजय मेलकानी तथा वन दरोगा रणजीत सिंह थापा, मनीषा भंडारी, गिरधर सिंह ,संतोष गिरि नारायण सिंह आदि लोग शामिल रहे। मनोरा वन क्षेत्र में भी बल्दियाखान से रूसी बायपास तथा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें उप वनक्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य एवं राधा जोशी, पूनम जोशी, गोपाल सिंह आदि लोग शामिल रहे l
