नैनीताल
नैनीताल में अनुकृति रंगमंडल कानपुर के तत्वावधान में नाटकों का मंचन आज से होगा
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी के ओपन थिएटर मल्लीताल में अनुकृति रंगमंडल कानपुर के तत्वावधान में चयन मधुबन आर्ट्स नैनीताल के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत नाट्य समारोह को लेकर संस्था के सचिव डॉ. ओमेंद्र कुमार पत्रकारों से रूबरू होते हुए बोले गुरुवार 15 सितंबर शाम 5:30 बजे चार दिवसीय नाट्यम शुरू होने जा रहा है जो वरिष्ठ रंगकर्मी संदीपन विमल कांत नागर को समर्पित कर किया जा रहा है। उन्होंने कहा अनुकृति रंगमंडल की स्थापना 1988 में हुई थी और उन्होंने पहली प्रस्तुति भी नैनीताल शैले हॉल में की थी और उनका नैनीताल से बेहद लगाव है। उन्होंने बताया उद्घाटन पश्चात शब्द यात्रा नई दिल्ली की प्रस्तुति संदीपन विमल कांत नागर को समर्पित हिंदी नाटक बाप रे बाप नटराज ग्रुप ऑफ़ आर्ट ट्रस्ट मथुरा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। नाटक से पूर्व डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम 15 से 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 16 सितंबर शुक्रवार को शाम 5:45 पर एकल नाटक दिल्ली ऊपर की प्रस्तुति डॉक्टर मोहित सनवाल मधुबन आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 17 सितंबर शाम 5:45 पर हिंदी नाटक संबोधन और दूसरा नाटक निशब्द अनुकृति रंगमंडल कानपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी 18 सितंबर अंतिम दिन शाम 6:00 बजे नाटक पुरुष अनुकृति रंगमंडल कानपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। डॉक्टर मोहित सनवाल ने बताया कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए और चार दिवसीय नाटक की प्रस्तुति अनुकृति रंगमंडल कानपुर, युग मंच और मधुबन आर्ट्स के सहयोग से आयोजित किए जा रहे है। इस मौके पर सविता नारंग, नवीन बेगाना, उमेश शुक्ला, नरेंद्र सिंह, राजेश अमरोही, अमित शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।























