नैनीताल
हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक रात आठ से सुबह आठ बजे तक नहीं चलेंगे वाहन
हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक रात आठ से सुबह आठ बजे तक नहीं चलेंगे वाहन
सीएन, नैनीताल। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। यह बीते दिनों बारिश के चलते रोक दिया गया था। परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय ने बताया कि हनुमानगढ़ी से रूसी तक लाइन बिछाने के लिए बुधवार रात से काम फिर शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते अगले 20 दिनों तक रात आठ से सुबह सात बजे तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि रात में 8 बजे से सड़क पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। शहर में सीवर ट्रीटमेंट परियोजना के तहत हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य फिर शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते अगले 20 दिनों तक रात आठ से सुबह सात बजे तक हल्द्वानी रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। लोग कालाढूंगी रोड व भवाली रोड से हल्द्वानी या अन्य स्थानों को जा सकते हैं।