Connect with us

नैनीताल

सचिव ने दिये भीमताल में प्रस्तावित पार्किंग को समयबद्व, गुणवत्तायुक्त एव पर्यटकों के अनुकूल बनाने के निर्देश

सीएन, भीमताल। शासन के निर्देशों के क्रम में सचिव लोनिवि, औद्यौगिक विकास (खनन) आयुष एवं आयुष विभाग डा. पंकज कुमार पाण्डे ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज दूसरे दिन (शुक्रवार) को भीमताल का स्थलीय निरीक्षण किया। विकासखण्ड भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, महाशीर हैचरी, प्रस्तावित पार्किंग,पोली हाऊस गलोरी गाडन, चाफी के ग्राम पंचायत हैड़ियागॉव मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय घिघरानी के अलावा जल संस्थान एव जल निगम द्वारा नैचुरल जल सोत से चाफी को पेयजल आपूर्ति के निमार्ण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी वार्डो का निरीक्षण कर मरीजो का हालचाल जानते हुए स्वास्थ्य व उपचार मे दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी ली व सम्बधित स्वास्थ्य अधिकारिंयो को आमजन-मानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए। आंगनबाडी केन्द्र में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात कर आंगनवाड़ी की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को बच्चों को अच्छा पोषण आहार, शिक्षा देने के निर्देश दिए। साथ ही भीमताल मे प्रस्तावित पार्किंग को समयबद्व, गुणवत्तायुक्त एव पर्यटकों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए। पोली हाऊस गलोरी गाडन में स्थानीय लोगों को भी जोड़ने के निर्देश उद्यान अधिकारी को दिए। इसी क्रम में चाफी के ग्राम पंचायत हैड़ियागॉव मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय घिघरानी के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा सचिव ने चाफी मे जल संस्थान एव जल निगम दारा नैचुरल जल सोत से गांव को पेयजल आपूर्ति के निमार्ण कार्यो का स्थलीय कर प्रगति की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने सचिव को अवगत कराया की 15 सितंबर तक कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा जिसे लगभग गांव के 66 परिवार लाभान्वित होंगे
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी,परियोजना निदेशक अजय सिंह, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, उद्यान के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING