नैनीताल
जाम की समस्या को लेकर डीएम द्वारा गठित टीम ने माल रोड से लेकर जेल गेट तक का स्थलीय निरीक्षण किया
सीएन, नैनीताल। पर्यटन सीजन में नगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने पिछले दिनों अधिकारियों की एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उसके बाद गठित टीम ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम ने मॉल रोड से लेकर जेल गेट तक का स्थलीय निरीक्षण किया। हल्द्वानी मार्ग पर जितने भी मकान हैं, सभी लोगों के वाहनों की संख्या प्राप्त कर उन्हें पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और तल्लीताल टैक्सी स्टैंड के भूतल पर बाइक पार्किंग बनाने, सड़कों के किनारे लगे बिजली के पोलो को हटाने आदि स्थानों का निरीक्षण किया। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ज़िला अधिकारी के निर्देश पर शहर का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण करने के बाद किस प्वाइंट पर क्या काम करना है यह तय किया जाएगा। विभाग के माध्यम से हटाया जायेगा।10 दिनों के भीतर प्रस्ताव तैयार कर दिया जाएगा और 15 जुलाई तक लोक निर्माण विभाग से डीपीआर बनाकर टेंडर प्रकिया से कार्य दिया जाएगा। इस दौरान प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनौटी, ट्रैफ़िक पुलिस सीओ संजय सिंह गर्ब्याल और पुलिस टीआई आदेश कुमार आदि शामिल थे।
