धर्मक्षेत्र
हनुमान चालीसा का पाठ कर समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
सीएन, नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा नवरात्र के अवसर पर सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित हुआ तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर सबकी समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ की कामना की गई ।संतोष पांडे, पंकज साह, मुकुल जोशी, भारती साह, रानी साह, सरिता त्रिपाठी, बबली, हेमा कांडपाल, अनुष्का कोहली, दीप्ति बोरा ने प्रभु राम की आराधना में सुंदरकांड के साथ भजन भी प्रस्तुत किए ।बाद में प्रसाद वितरण भी किया गया। मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बावड़ी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, बिमल चौधरी, चंद्रप्रकाश साह, मिथिलेश पांडे, विमल साह, प्रो ललित तिवारी सहित बीरेंद्र एवम रामसेवक सभा के बाल कलाकारों ने विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्री राम सेवक द्वारा रविवार 2 अप्रैल को भी सभा भवन में श्री हनुमान गढ़ी भक्त जन दल द्वारा सुंदर काण्ड एवम हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन अपराह्न 2 बजे होगा।
