नैनीताल
आज और कल 15 जुलाई को अध्यापक भी अवकाश में रहेंगे
आज और कल 15 जुलाई को अध्यापक भी अवकाश में रहेंगे
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड सरकार के शासनादेश और जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार दो दिवसीय स्कूली अवकाश में छात्र-छात्रा, अध्यापक और स्टाफ को भी सम्मिलित किया गया है। जिले की बन्द 18 सड़क जल्द खुल जाएगी। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि शासन के आदेशानुसार दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया, जिसमें स्कूलों में अवकाश रखने के निर्देश हुए। इसमें छात्र, छात्राओं के साथ शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के लिए 14 और 15 जुलाई को अवकाश की घोषणा की गई। उन्होंने सड़कों की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि आज के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें मिलाकर कुल 18 सड़कें बन्द हैं। बताया कि अल्मोड़ा मार्ग दोपहर तक खुलेगा और राजभवन और पंगोट रोड लगभग दस दिनों में खुलने की उम्मीद है।
