नैनीताल
पर्यटक को गुटके की पीक सड़क में करना पड़ा महगा, एसओ ने धुलवाई सड़क
मंहगी कार में सवार पर्यटक को गुटके की पीक सड़क में करना पड़ा महगा, एसओ ने धुलवाई सड़क
सीएन, नैनीताल। पर्यटकों को आवक के चलते रूसी बाईपास में साढ़े दस बजे से ही भीड़ लगी हुई थी। पुलिस व्यवस्थाओं में जुटी हुई ही थी। इस दौरान यूपी नम्बर की एक महंगी कार में सवार एक पर्यटक कार का सीसा नीचे कर गुटखे की पिचकारी बीच सड़क पर मार दी। जिस पर मौके पर मौजूद एसओ रोहिताश सिंह सागर ने पर्यटक का वाहन रोक उसको फटकार लगाई। इस पर पर्यटक बात को टालते हुए गाड़ी आगे बढ़ाने लगा और पुलिस को ही उल्टा समझाने लगा। जिस पर एसओ ने पर्यटक को रोककर चालान करने की बात कही। तभी कार में बैठे अन्य पर्यटकों ने एसओ से माफी मांगते हुए अपनी गलती मान ली। जिसके बाद पर्यटकों ने पानी की बोतल खरीदकर सड़क में पड़ी गुटखा की पीक साफ कर दी। इस दौरान अन्य पर्यटकों ने पुलिस के कार्य की सराहना की। एसओ रोहिताश सिंह सागर में बताया कि इससे पहले सड़क पर गुटखा या पान खाकर थूकने वाले कई पर्यटकों का चालान किया जा चुका है।
