उत्तराखण्ड
नैनीताल में यातायात पुलिस की मदद को ट्रैफिक वॉलिंटियर तैनात
सीएन, नैनीताल। आगामी पर्यटन सीजन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अब सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोग भी मदद करेंगे। इस बार पुलिस स्थानीय युवाओं को ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के रूप में तैनाती देकर जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाएगी। इतना ही नहीं यह वॉलेंटेयर्स पर्यटकों का मार्गदर्शन भी करेंगे। आज से शहर में पुलिस 35 वॉलेंटेयर्स तैनात करने जा रही है। जिनसे सीजन में निःशुल्क सेवा ली जाएगी। जिनको एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर सेवा के लिए तैयार करवा दिया गया है। बता दें कि शहर में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटक वाहनों का भारी दबाव रहता है। ऐसे में सड़कों पर जाम लगने के कारण पर्यटकों को भारी फजीहत उठानी पड़ती है। हालांकि पर्यटन सीजन के दौरान शहर में अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर तैनात किया जाता है। मगर इस बार शहर में यातायात पुलिस की मदद के लिए ट्रैफिक वॉलिंटियर भी तैनात किए जा रहे हैं। शनिवार को तल्लीताल स्थित पुलिस लाइन में सीओ संदीप नेगी, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने शहर के 35 इच्छुक व नामित युवाओ को ट्रैफिक वॉलेंटेयर्स का प्रशिक्षण दिया गया। सीओ ने बताया कि रविवार से सभी वॉलिंटियर्स शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस की मदद करेंगे। साथ ही वॉलिंटियर्स द्वारा पर्यटकों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को एक आईडी, टी-शर्ट, कैप और सेवाएं देने पर प्रशस्ति पत्र भी जारी किया जाएगा।