नैनीताल
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया
सीएन, हल्द्वानी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा बागजाला प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, हल्द्वानी में जनपद के जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनरों और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह व अन्य ने निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा आदर्श आचार संहिता, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग समिति, पेड न्यूज, सोशल मीडिया, फेक न्यूज, आय व्यय, ईवीएम वीवीपेट, पोस्टल बैलट आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
