नैनीताल
विक्रेताओं का जेम पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक : राणा
सीएन, हल्दवानी। समस्त विभाग जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) के माध्यम से सामानों और सेवाओं को पारदर्शिता के साथ खरीद सकते है, साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों को सामग्री क्रय हेतु टेंडर की आवश्यकता जेम पार्टल के माध्यम से नहीं होगी। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने बताया कि जैम पोर्टल से सरकारी सामग्री की खरीद-फरोख्त हेतु जेम क्रेताआओं एवं विक्रेताओं के साथ ही विभागीय आहरण वितरण अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन 18 सितम्बर 2023 (सोमवार) को एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला म जेम पोर्टल से क्रय अनिवार्यता के दृष्टिगत विभाग के कार्मिकों एवं जेम पोर्टल पर पंजीकृत विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है तथा उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है, जेम पर आ सकता है, लेकिन उसका जेम पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है। मुख्य कोषाधिकारी ने जेम पोर्टल से सम्बन्धित कार्यशाला में जनपद के समस्त विभाग, सार्वजनिक उपक्रम, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के साथ ही क्रेता एवं विक्रेता प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
जिला सूचना अधिकारी, (नैनीताल) । 05946-220184