नैनीताल
हल्द्वानी में सत्यापन अभियान में आएगी तेजी, ऑटो और ई रिक्शा चालक पहनेंगे वर्दी
हल्द्वानी में सत्यापन अभियान में आएगी तेजी, ऑटो और ई रिक्शा चालक पहनेंगे वर्दी
सीएन, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में थ्री व्हीलर ऑटो और ई रिक्शा के सत्यापन अभियान में परिवहन विभाग द्वारा तेजी लाई जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में हल्द्वानी शहर में सभी ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक अलग वर्दी में दिखाई देंगे साथ ही उनके गले पर आई कार्ड भी होगा। प्रशासन वाहनों के सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद ऑटो और ई रिक्शा चालकों को आई कार्ड जारी करेगा साथ ही उनको वर्दी सिलवाने के लिए भी समय दिया गया है। नवंबर महीने से शहर में ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक आई कार्ड और वर्दी के साथ चलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से परिवहन विभाग ने कई अहम कदम उठाए हैं। आरटीओ परिवहन गुरदेव सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक पैमाने पर अभियान चल रहा है।