शिक्षा
कुविवि ने हिना सिद्दीकी को अंग्रेजी बिषय पर पीएचडी की उपाधि दी
कुविवि ने हिना सिद्दीकी को अंग्रेजी बिषय पर पीएचडी की उपाधि दी
सीएन, नैनीताल। नगर भवाली के प्रतिष्ठित स्कूल बुडब्रिल में कार्यरत अंग्रेजी बिषय की प्रवक्ता हिना सिद्दीकी पत्नी सैय्यद सादिक को कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल ने पीएचडी की उपाधि से नवाजा है। हिना ने अपनी थीसिस मदर-डाटर रिलेशनशिप इन द नाविल्ज आफ अनिता देसाई एंड शशि देश पांडे बिषय पर एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी के प्रो. हेमंत कुमार शुक्ला के निर्देशन में पूरी की है। हिना नैनीताल के प्रतिष्ठित अहमद सिद्दीकी की पुत्री है। उनके पति सैय्यद सादिक प्रतिष्ठित व्यवसायी है। हिना को पीएचडी की उपाधि मिलने पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।