शिक्षा
कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्वयं ही उपाधि के लिए पहुंचना होगा
कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्वयं ही उपाधि के लिए पहुंचना होगा
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय या उनसे संबद्ध महाविद्यालय के छात्रों के लिए यह खबर है कि यदि आप कुमाऊं विवि से संबद्ध परिसर, महाविद्यालय या फिर संस्थान में अध्ययनरत हैं या फिर कर चुके हैं और आपने अपनी उपाधि (डिग्री) नहीं ली है तो आपको अब स्वयं ही उपाधि के लिए विवि पहुंचना होगा। किसी अन्य छात्र या फिर परिचित को आपकी उपाधि नहीं दी जाएगी। विवि ने सुरक्षा की दृष्टि से इस नियम को लागू किया है। इसके साथ ही शासनादेश के आधार पर उपाधि व अन्य दरों में पांच फीसदी वृद्धि विवि की ओर से की गई है। कुमाऊं विवि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से उपाधियां वितरित कर रहा है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी उपाधि के लिए आवेदन करता है तो उक्त के पते पर विवि की ओर से उपाधि भेजी जाती है। लेकिन कई विद्यार्थी विवि से ही उपाधि प्राप्त करते है, ऐसी स्थिति में विवि ने नियमों में बदलाव किए है। पूर्व में छात्रनेता या फिर अन्य छात्र कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन में पहुंचकर अन्य छात्र की उपाधि ले सकते थे लेकिन नियमों में बदलाव करते हुए विवि ने निर्णय लिया है कि जिस छात्र को उपाधि प्राप्त करनी होगी उसे स्वयं आना होगा।
