नैनीताल
फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग देखने लोगों की उमड़ रही भीड़
फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग देखने लोगों की उमड़ रही भीड़
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी में इन दिनों फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग चल रही है। फिल्म में मुख्य किरदार नायक अर्जुन कपूर व नायिका भूमि पेडेकर निभा रहे हैं। शूटिंग नगर के मल्लीताल कैपिटल सिनेमा के पास हो रही है। कैपिटल सिनेमा हॉल के पास शूटिंग के लिए दुकानें भी सजाई गई है। फिल्म के नायक अर्जुन कपूर के मेडिकल की दुकान में दवाई बेचते हुए देखे गए। कई शॉट इस दौरान फिल्माए गए साथ ही नायिका भूमि के भी कई शॉट फिल्माए गए। शूटिंग सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चल रही है। इस दौरान शूटिंग देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों कोई भी काफी भीड़ उमड़ रही है। नायक अर्जुन कपूर व नायिका भूमि को देखने के लिए कैपिटल के आसपास लोगों की भीड़ जुट रही है लेकिन कोई भी उनसे नहीं मिल पा रहा है। कैपिटल सिनेमा के आसपास किसी को भटकने भी नहीं दिया जा रहा है। यहां तक की मीडिया को भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। फिल्म की शूटिंग रात्रि 8 बजे तक हो रही है उसके बाद नायक नायिका यहां से होटल को जा रहे हैं जैसे ही नायक अर्जुन कपूर होटल को जा रहे थे। उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया लेकिन नायक अर्जुन कपूर की कड़ी सुरक्षा के चलते कोई भी दर्शक उनसे नहीं मिल सका। फिल्म की शूटिंग अभी 3 दिन कैपिटल सिनेमा हॉल के पास होगी। उसके बाद नगर के विभिन्न स्थानों पर होगी शूटिंग मुक्तेश्वर रामगढ़ भीमताल सात ताल आदि जगह में भी होगी।
