नैनीताल
बाल कलाकारों ने प्रेमचंद की अमर कहानी ईदगाह का मंचन कर दिल को छुआ
बाल कलाकारों ने प्रेमचंद की अमर कहानी ईदगाह का मंचन कर दिल को छुआ
सीएन, नैनीताल। युगमंच एवं शारदा संघ के तत्वावधान में नगर के शैले हाल में प्रेमचंद की अमर कहानी ईदगाह का मंचन बाल कलाकारों ने किया। नाटक में काव्या जोशी, विदिशा, संस्कृति पांडे, रिद्धि, संस्कार, अनन्या, काव्यांश, इंशा, शौर्य, वरदान, प्रत्युश, अनुश्री, आयाश, वाणी, आरोही, अंगिका आदि द्वारा बड़े ही मार्मिक अंदाज में किया गया। ईदगाह नाटक का कुशल निर्देशन भास्कर बिष्ट एवं संगीत निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा किया गया है, जबकि कहानी का नाट्य रूपांतरण राज्य कवि एवं उद्घोषक हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया। बाल नाट्य कार्यशाला के बच्चों की प्रस्तुतियां देखने बहुत दूर दूर से लोग पहुचे थे। प्रस्तुति के दौरान मुंबई से यहां पहुंचे प्रसिद्ध निर्देशक अनिल दुबे, मध्य प्रदेश के मनोज जोशी, शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल शाह सहित राजीव लोचन शाह, मिथिलेश पांडे, उमेश तिवारी विश्वास, चारु तिवारी, आकाश नेगी, मदन मेहरा, दिलावर खान, प्रो शेखर पाठक, राजा शाह, डीके शर्मा, प्रभात गंगोला, मंजूर हुसैन, संजय कुमार, मुन्नी बानो आदि उपस्थित रहे। नाटक के सह निर्देशक के रूप में मनोज कुमार एवं अजय कुमार सहित जितेंद्र बिष्ट, अमित शाह, अदिति, पवन कुमार, सुनील कुमार, डा हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया गया।
समापन अवसर पर युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने सभी बाल कलाकारों को बधाई देते हुए सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
