Connect with us

मनोरंजन

लाइफ हिल गई वेब सीरीज रिलीज, नजर आएंगी उत्तराखंड की संस्कृति व वादियां

लाइफ हिल गई वेब सीरीज रिलीज, नजर आएंगी उत्तराखंड की संस्कृति व वादियां
सीएन, नैनीताल।
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां पूरे विश्व भर में बेहद प्रसिद्ध है इतना ही नहीं बल्कि यहां की हसीन वादियों में कई सारी बॉलीवुड फिल्मों के दृश्यों को भी दर्शाया गया है। इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक द्वारा लाइफ हिल गई वेब सीरीज का निर्देशन किया गया है। जिसमें उत्तराखंड की हसीन वादियों समेत उत्तराखंड की संस्कृति समस्याओं को इस वेब सीरीज के माध्यम से दर्शाया गया है। वेब सीरीज हॉटस्टार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। बता दें आरुषि निशंक द्वारा निर्मित लाइफ हिल गई वेब सीरीज 9 अगस्त को हॉटस्टार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। जिसकी शूटिंग उत्तराखंड के नैनीताल और रानीखेत में की गई है। यह वेब सीरीज एक परिवार के बीच आपसी प्रेम सौहार्द के साथ ही कटुता स्पर्धा और व्यक्तिगत विकास भावनाओं पर आधारित है जिसका ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था जो काफी चर्चाओं में रहा। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को अभी तक यूट्यूब में 7 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। जिसके चलते आरुषि निशंक को पूरा भरोसा है कि उनके द्वारा निर्मित लाइफ हिल गई वेब सीरीज को भरपूर प्यार मिलेगा और उत्तराखंड वेब सीरीज निर्माताओं की पहली पसंद बनेगा जिससे यहां के फिल्म उद्योग कलाकारों को अवसर, पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस वेब सीरीज में मिर्जापुर फेम देवेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना भैया, मुक्ति मोहन, कबीर बेदी, विनय पाठक, हेमंत पांडे, भाग्यश्री और कुशा समेत अन्य नामी कलाकारों ने किरदार निभाया है।

More in मनोरंजन

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING