नैनीताल
नैनीताल में हिंदी फीचर फिल्म एमबाप्पे की शूटिंग शुरू
सीएन, नैनीताल। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाकर दुनिया में फुटबाल प्रेमियों के दिलों में छा जाने खिलाड़ी एमबाप्पे प्रत्यक्ष ना सही, मगर अप्रत्यक्ष रूप से बॉलीवुड के रुपहले पर्दे में नजर आएंगे। इस हिंदी फीचर फिल्म का नाम एमबाप्पे है। फिल्म के मुख्य कलाकार राजपाल यादव, सुचित्रा पिल्लई और हेमंत पांडे है। सोमवार से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नैनीताल समेत समीपवर्ती पर्यटन स्थलों में अगले 20 दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान अदाकारी के रंग देखने को मिलेंगे। अभिनेता हेमंत पांडे ने बताया कि यह फिल्म बाप बेटे के अनूठे रिश्ते पर आधारित मार्मिक फिल्म है। जिसमें हंसी के रंग देखने को मिलेंगे तो वहीं हताशा निराशा के बीच जिंदगी की कड़वी सच्चाई के अनेक हादसे देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी में फुटबालर एमबाप्पे किस तरह से फिट बैठते हैं, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल कहानी का खुलासा नहीं किया जा सकता। सोमवार सुबह शूटिंग से पहले राजपाल यादव व अन्य कलाकारों के साथ मां नयना देवी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में नैनीताल का हर खूबसूरत किनारा प्रमुखता से फिल्माया जाएगा। कहानी के मांग के अनुसार प्राकृतिक सुंदरता को फिल्माया जाना जरूरी है। मई में फिल्म रिलीज की जाएगी। फिल्म में उत्तराखंड के पांच अभिनेताओं को लिया गया है। ज्ञान प्रकाश, के के पूरी, राहुल देव व कविता के अलावा मकरंद देशपांडे समेत कई अन्य कलाकार शामिल है।