नैनीताल
हल्द्वानी के कलाकारों ने अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। रामलीला मैदान में आयोजित गणेश महोत्सव के चतुर्थ दिवस में आज विवेक बावरा आर्ट ग्रुप हल्द्वानी के कलाकारों ने अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया। जिसे की दर्शकों ने खूब सराहा और कलाकारों के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। हनुमान, राधा कृष्ण,सुदामा,शिव पार्वती,मां काली नंदी बैल के रूप आए कलाकार आशु, दीक्षा, अमन, प्रथम और शुभम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शुरू किया और शिव पार्वती विवाह, सुदामा प्रसंग, हनुमान, शिव तांडव, मां कालीऔर शिव प्रसंगों का सजीव मंचन किया तो दर्शक वाह वाह करने लगे, एक घंटे तक तन्मय होकर आनन्द लेते रहें, शहीद हीरा बल्लभ भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज, और बाल संसार सैनिक स्कूल के बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी।इससे पूर्व आचार्य देवेश जोशी ने हवन,पूर्णाहुति और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न कराया गया भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया कल रविवार को शोभायात्रा के साथ चित्रशिला घाट में विसर्जन किया जाएगा। आयोजन में महेंद्र सिंह अधिकारी,खुशाल बिष्ट,कमल चम्याल,नितिन पाठक पंकज पालीवाल,हर्षित जीना,सोनू रावत,गौरव वर्मा, तन्मय जोशी,साहिल चम्याल गिरीश जोशी सचिन बिष्ट भुवन पांडे,कमल अधिकारी,युगल साह,देव नेगी,संजय भंडारी,अभिलाष पंत,वीरेंद्र बर्गली,उत्तम सिंह रावत,गोपाल जोशी कृष्णा, दीपक चौहान, द्वारा सहयोग किया गया।