मनोरंजन
निर्मल पांडे की जयंती पर 10 अगस्त को मंचित होगा नाटक ’द प्रपोजल’
निर्मल पांडे की जयंती पर 10 अगस्त को मंचित होगा नाटक ’द प्रपोजल’
सीएन, नैनीताल। रंगमंच को विस्तार प्रदान करने के लिए सिने एवं रंगमंच अभिनेता व निर्देशक स्व. निर्मल पांडे द्वारा निरंतर प्रयास किए गए। स्व. निर्मल पांडे जन्मोत्सव के अवसर पर नैनीताल की संस्था प्रयोगांक नैनीताल द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी सीआरएसटी सभागार नैनीताल मे 10 अगस्त 2023 को प्रयोगाक नैनीताल मिथिलेश पांडे के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर रही है. प्रस्तुति परक के कार्यक्रम के दौरान प्रयोगांक नैनीताल के कलाकारों द्वारा मदन मेहरा के निर्देशन में चेखव रचित नाटक द प्रपोजल का हिंदी संस्करण प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक में रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, अनवर रजा, मदन मेहरा द्वारा अभिनय किया जा रहा है। मंच सज्जा का कार्य उमेश कांडपाल, यशवंत पडियार द्वारा किया जा रहा है। इन दिनों नाटक का अभ्यास लगातार जारी है। इस दौरान मिथिलेश पांडे, मुकेश धस्माना, नासिर अली द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में श्री राम सेवक सभा नैनीताल, शारदा संघ नैनीताल एवं सीआरएसटी नैनीताल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। निर्देशक मदन मेहरा ने सभी रंगकर्मियों व आम लोगों से इस आयोजन में मौजूद रहने की अपील की है।
उत्तराखण्ड का अकेला प्रतिभावान युवा
नैनीताल शहर निवासी स्वर्गीय निर्मल पांडे भारतीय सिनेमा में अभिनय के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाला उत्तराखण्ड का अकेला प्रतिभावान युवा। ‘दायरा’ फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए फ्रांस में आयोजित फिल्म समारोह में पुरस्कार पाने वाला पहला भारतीय कलाकार। निर्मल पांडेय एक ऐसा नाम है जो कम समय में अपने पीछे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाली निशानी छोड़ गये। निर्मल पांडेय उर्फ नानू उर्फ परुवा डान आज इस दुनिया इस में नही है, पर एक अच्छे अभिनेता के तौर पर वो हमेशा याद किये जाते रहेंगे।