उत्तराखण्ड
नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ 24 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ 24 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
संयुक्त मजिस्ट्रेट के पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा
सीएन, नैनीताल। नगर में लगातार कोरोना के केसों में लगातार में बढ़ोतरी हो रही है मंगलवार को नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ 24 लोगों कोरोना पॉजिटिव आए हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन के साथ 24 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बीडी पांडे से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एसडीएम संयुक्त मजिस्ट्रेट को सर्दी जुकाम बुखार की समस्या थी जिन्होंने बीडी पांडे में अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया,जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकले। डॉक्टरों ने सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।अस्पताल के सीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट और अन्य लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है। जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डॉक्टरों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट जैन को होम क्वारंटाइन कर दिया है। वही प्रतीक जैन के पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना कोरोना टेस्ट बीडी पांडे अस्पताल आ रहे हैं। डॉ. धामी ने कहा कि नगर में कोरोना के देशों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है, कि अगर किसी को सर्दी जुकाम व बुखार की शिकायत हो तो वह तत्काल बीडी पांडे में आकर अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। जिससे कोरोना टेस्ट का खतरा कम हो सके। उन्होंने लोगों से मास्क जरूरी लगाने, भ्रीड़ में जाने से बचने व कोरोना के आवश्यक नियमों का पालन करने की भी अपील की है।