स्वास्थ्य
अल्मोड़ा में तैनात सर्जन डॉ. अमित सुकोटी जनरल सर्जरी अवार्ड से सम्मानित
अल्मोड़ा में तैनात सर्जन डॉ. अमित सुकोटी जनरल सर्जरी अवार्ड से सम्मानित
सीएन, अल्मोड़ा। डाक्टरर्स डे के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में तैनात जनरल एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ. अमित सुकोटी को उनकी उत्कृष्ठ शल्य चिकित्सा सेवाओं के लिए इंडियन बेस्ट डाक्टर अवार्ड 2024 में द एक्सलेंस इन द फील्ड जनरल सर्जरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एचएन इंडिया प्रालि और केन फाउडेशन इंडियां द्वारा जयपुर राजस्थान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया था। यह पुरस्कार भारत के केवल 100 सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों को दिया जाता है और पहली बार अल्मोड़ा जिले के जिला चिकित्सालय से डॉ. अमित सुकोटी को यह सम्मान मिला है। यह सम्मान प्राप्त करने वाले वह अपने प्रदेश के इकलौते डॉक्टर हैं। इस अवसर पर अल्मोड़ा की जनता की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे, फड़ एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष नवीन चंद्र, टेलर एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष एसआर बेग, उत्तराखंड लोक वाहिनी के डॉ. दया कृष्ण कांडपाल, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. मदन मोहन पाठक और व्यापार मंडल के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने डॉक्टर अमित सुकोटी को यह सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।