नैनीताल
उत्तराखंड में दो मरीजों में हुई एच-3एन-2 वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
उत्तराखंड में दो मरीजों में हुई एच-3एन-2 वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सीएन, नैनीताल। प्रदेश में एच-3एन-2 वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में इस वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, उसकी तुलना में यह संख्या काफी कम है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में सबसे पहले कोविड संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू हुई थी। बाद में जांच का दायरा बढ़ाया गया और मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू समेत अन्य इंफ्लुएंजा की जांच की सुविधा शुरू की गई। अगस्त-2021 से लैब में करीब 1700 से अधिक सैंपल की जांच हुई है। बीती सात मार्च को वायरस के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने एच3 एन2 वायरस मिलने की पुष्टि की है।
एच3एन2 वायरस के फ्लू संक्रमण को जानें
हाल ही में इनफ़्लुएंजा ‘ए’ वायरस के एच3 एन2 सब-टाइप की वजह से होने वाले फ़्लू के मामले पूरे देश में तेज़ी से सामने आए हैं। इस वायरस में कोविड-19 जैसे लक्षण देखे गए हैं जो सभी उम्र के लोगों पर असर डालता है। वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि वायु प्रदूषण से यह वायरस और भी तेज़ी से फ़ैल सकता है। एच3एन2 के लक्षणों में बुख़ार, कफ़, मितली, उल्टी, गले में दर्द, शरीर में दर्द व थकान आदि हो सकते है। आंतों में सूजन के साथ ख़ूनी दस्तइसके साथ ही अगर सांस लेने में तकलीफ़ या लगातार बुख़ार, सीने में दर्द, खाने में तकलीफ़, चक्कर और फिट आने जैसी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

























































