स्वास्थ्य
हिमाचल में भारी बारिश के बाद फैलने लगा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
हिमाचल में भारी बारिश के बाद फैलने लगा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
सीएन, शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण भारी तबाही मची हुई है। इस बीच प्रदेश के ऊपर एक और संकट गहरा गया है। राज्य में हुई भारी बारिश के बाद बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में डेंगू ने दस्तक दे दी है। हाल ही में दो मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। फिलहाल इन दोनों के ब्लड सैंपल एलिजा टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। इन मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें, इन मरीजों को फिलहाल एहतियात के तौर पर जरूरी दवाइयां दे दी गई हैं। वहीं, नगर परिषद की ओर से आस-पास के क्षेत्रों में फॉगिंग करवा दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसमें डेंगू का मच्छर पनपना होना शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा मच्छर इस समय बीबीएन में पनप रहा है।
डेंगू से बचाव का उपाय
डेंगू से बचाव का सबसे पहला और सही उपाय यही है की जितना हो सके मच्छरों से बचे। घर मे या घर के आस-पास पानी जमा नही होने दे या फिर उसे एक हफ्ते मे बदल दे ताकी उसपर मच्छर पैदा ना हो। घर के अंदर भी मच्छर भगाने वाली दवाओं का प्रयोग करें। रात मे सोते वक़्त मच्छरदानी प्रयोग ज़रूर करे, लहास कर बारिश के दिनो मे क्योकिं इसी वक़्त डेंगू का प्रभाव बढ़ता है। इन उपायों को दिन के दौरान घर के अंदर और बाहर (जैसे: काम/विद्यालय में) दोनों जगह करा जाना चाहिए क्योंकि प्राथमिक मच्छर दिन मे ही काटता है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आपातकालीन वेक्टर नियंत्रण उपायों का उपयोग किया जा सकता है जैसे कि प्रकोपों के दौरान हर जगह छिड़काव के रूप में कीटनाशकों को लागू करना। मच्छर जनित रोगों के जोखिमों पर समुदाय को शिक्षित करना ताकी वो भी इसके नुकसान को जान सके और सुरक्षित रहे। बाहरी कंटेनरों में पानी के भंडारण के लिए उपयुक्त कीटनाशकों को लागू करे।