स्वास्थ्य
कोरोना का कहर : भारत में 5000 के करीब पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले 24 घंटे 7 लोगों की मौत
कोरोना का कहर : भारत में 5000 के करीब पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले 24 घंटे 7 लोगों की मौत
सीएन, नईदिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 5000 के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इससे 7 और लोगों की मौत हुई है। इनमें से 2 दिल्ली, 2 मरीज कर्नाटक और 3 मरीज महाराष्ट्र के थे कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि इसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। केरल दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अब तक सौ से ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अन्य कई राज्यों में भी कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 100 से कम है। पिछले 24 घंटे में 7 और लोगों की मौत हुई है, कुल मिलाकर कोरोना से अब तक कुल 51 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से जुड़े 564 नए मामले आए हैं, कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब 4866 पहुंच चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज हुए हैं। ऐसे में सावधानी बरतना भी जरूरी है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रतापराव जाधव ने आश्वासन दिया है कि केंद्र किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह सतर्क हैं और हम सभी राज्यों में स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
