Connect with us

स्वास्थ्य

नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलीकोट द्वारा कुमाऊं में चार दिनी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


सीएन, नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलीकोट, नैनीताल द्वारा संपूर्ण कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न जिलों में चार दिवसीय (04 मार्च से 08 मार्च 2025) स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बीमारियों, उनके बचाव और रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करना है। कॉलेज की दो सौ पचास छात्राएँ चौदह शिक्षिकाएं दस समूहों में विभाजित होकर कुमाऊं के विभिन्न जिलों में रहकर चार दिनों तक पोस्टर, नारे, और नाटकों के माध्यम से स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारियां जैसे कुपोषण, उच रक्त चाप, अनीमीआ, मधुमेह, टाइफाइड, डायरिया, जच्चा बच्चा इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान कराई जायेगी । इस अभियान के दौरान नर्सिंग शिक्षक भी शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट, वजन मापन आदि करेंगे और स्वस्थ जीवन शैली के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए सूचनात्मक पर्चियां भी वितरित करेंगे। इस पूरे अभियान में सभी शिक्षिकाएं और छात्राएँ सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चेयरपर्सन मंजू सिंह, निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह और प्राचार्या अल्फोंसा मैथ्यू ने बताया कि इस पहल के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी, जिससे वे विभिन्न बीमारियों से बचाव कर सकें और स्वस्थ जीवन शैली अपना सकें।
नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुमाऊं का पहला पूर्णतः आवासीय नर्सिंग कॉलेज है, जो केवल बालिकाओं के लिए है। यहाँ एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की कक्षाएँ संचालित होती हैं। कॉलेज पिछले 17 वर्षों से समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आयोजित करता आ रहा है, जिसके लिए इसे कई सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं। यह कार्यक्रम नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING