Connect with us

स्वास्थ्य

नैनीताल जिला अस्पताल में डाक्टरों का कार्यबहिष्कार जारी, मरीज हुए हलकान

सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल शहर का जिला चिकित्सालय में यूट्यूबर अमित साह की मौत के बाद परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में किए गए प्रदर्शन के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों में रोष बना हुआ है। शुक्रवार को भी अस्पताल के चिकित्सकों ने आकस्मिक बैठक बुलाकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट करते हुए अस्पताल में तीन घंटे तक कामकाज ठप रखा। इस दौरान मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान चिकित्सकों और कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में उपद्रव मचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ डीआईजी तथा एसएसपी समेत कोतवाली में शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की, साथ ही डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों में उनकी मांगे पूरी न होने पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी। जिला अस्पताल चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ.एनएस रावत ने बताया कि बीते दिन स्वास्थ सचिव के आगमन पर कुछ लोगों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए जिसके बाद सचिव द्वारा सीएमओ नैनीताल जाँच कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अस्पताल कर्मियों के साथ अभद्रता कर अवमानीय व्यवहार किया। जिससे अस्पताल का स्टाफ डरा हुआ है और इस तरह के माहौल में कार्य करने में असमर्थ है। रात के समय अस्पताल में नारेबाजी और कैंडल मार्च निकालने से अस्पताल में भर्ती मरीज पूरी रात परेशान रहे। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने जिला अस्पताल में तैनात पीआरडी जवान विद्यासागर के साथ भी धक्का मुक्की कर उसे देख लेने की धमकी दी गई है। कुछ लोगो ने पीआरडी जवान को मारने के इरादे से अस्पताल के बाहर ही उसका इंतजार किया। जिस डर से वह अपने घर पर भी नहीं गया। जिस वजह से अब अस्पताल प्रबंधन में डर का माहौल बना हुआ है। डा. रावत ने कहा कि 24 घण्टे के अंदर जिला अस्पताल प्रबंधन की मांगे पूरी नहीं मानी गई तो अस्पताल के समस्त कर्मचारी व डॉक्टर्स शुक्रवार (आज) से 3 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसमें इमरजेंसी व आईपीडी जारी रहेगी। इसके बावजूद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अस्पताल प्रबंधन कार्य बहिष्कार करने के लिए लिए बाध्य होगा। इस दौरान पीएमएस डॉ. द्रोपती गब्र्याल समेत डॉ.अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ.एमएस दुग्ताल, डॉ. ममता पांगती,डा. प्रियांशु श्रीवास्तव, डा. दीपिका लोहनी, सुरेश सिसौदिया, डॉ.अभिषेक गुप्ता, डॉ.रूचि गुप्ता, कोमल गुरुरानी, डॉ. तंनुजा पाल, डॉ.नरेंद्र रावत, डॉ. हर्षवर्धन पंत, डा. हिमांशु सरण, डॉ. नेहल रतन, डॉ. देवाशीश समेत मैट्रन शशि कला पांडे, सिस्टर ऋतु, तृप्ति, भारती, मीना, देवकी आर्य, इमरान अली, शहनाज, राकेश कुमार, हरीश चंद्र, हेमंत कुमार, पंकज कुमार, संजीव कुमार, गिरीश चंद्र, पीआरडी विदयासागर तथा यूनुस खान समेत चिकित्सा व कर्मचारी उपस्थित थे।

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING