स्वास्थ्य
नैंसी कॉलेज द्वारा चार दिनी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का दूसरे दिन का सफल आयोजन
सीएन, नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलिकोट नैनीताल, द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दूसरे दिन छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाई। इस अभियान के तहत छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने जसपुर-कमोला, भवाली-खोड़ाखाल, गरुड़-बैजनाथ, डीडीहाट-अस्कोट, चौखुटिया, लालकुआं और सोमेश्वर कई क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। छात्राओं ने स्वच्छता, पोषण, प्राथमिक चिकित्सा, महिला स्वास्थ्य और बच्चों के टीकाकरण जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बातचीत में गहरी रुचि दिखाई और छात्राओं द्वारा दी गई जानकारियों को गंभीरता से सुना। कुमाऊं के ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में इस अभियान से स्वास्थ्य को लेकर नई चेतना जागृत हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आने की उम्मीद है। इस सराहनीय प्रयास के लिए नैंसी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह और प्रबंध निदेशक इंजीनियर आई.पी. सिंह ने छात्राओं को बधाई दी और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का यह प्रयास समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी बल्कि छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान और समाज सेवा का अनुभव भी प्राप्त होगा।
