Connect with us

स्वास्थ्य

नैंसी कॉलेज द्वारा चार दिनी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का दूसरे दिन का सफल आयोजन

सीएन, नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलिकोट नैनीताल, द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दूसरे दिन छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाई। इस अभियान के तहत छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने जसपुर-कमोला, भवाली-खोड़ाखाल, गरुड़-बैजनाथ, डीडीहाट-अस्कोट, चौखुटिया, लालकुआं और सोमेश्वर कई क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। छात्राओं ने स्वच्छता, पोषण, प्राथमिक चिकित्सा, महिला स्वास्थ्य और बच्चों के टीकाकरण जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बातचीत में गहरी रुचि दिखाई और छात्राओं द्वारा दी गई जानकारियों को गंभीरता से सुना। कुमाऊं के ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में इस अभियान से स्वास्थ्य को लेकर नई चेतना जागृत हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आने की उम्मीद है। इस सराहनीय प्रयास के लिए नैंसी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह और प्रबंध निदेशक इंजीनियर आई.पी. सिंह ने छात्राओं को बधाई दी और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का यह प्रयास समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी बल्कि छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान और समाज सेवा का अनुभव भी प्राप्त होगा।

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING