स्वास्थ्य
अचानक नही आता हार्टअटैक, महिनों पहले उभरते हैं लक्षण, बस सावधानी की जरूरत : रिसर्च
सीएन, नईदिल्ली। हार्ट अटैक से जुड़ी एक रिसर्च सामने आई है। इस रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि हार्ट अटैक अचानक नहीं होता है बल्कि इसके आने से एक महीने पहले ही शरीर में कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। अगर आपको भी नीचें बताए गए लक्षणों में से कुछ महसूस होता है तो सावधान हो जाएं। ये कोई आम लक्षण नहीं हैं। हार्ट अटैक को लेकर अक्सर यह बातें कही जाती हैं कि यह हमेशा अचानक से ही होता है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि हार्ट अटैक के ज्यादातर केसेस में कुछ भी अचानक नहीं होता। बल्कि हार्ट अटैक होने से कुछ दिन पहले ही शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं, जिन्हें हम गंभीरता से नहीं लेते हैं। मामूली से दिखने वाले लक्षणों को ज्यातार लोग इग्नोर कर देते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे- काफी ज्यादा एसीडिटी होना, खाना नहीं पचना। हार्ट बर्न होना, पीठ में लगातार एक साइड दर्द होना ऐसी कई करह के मामूली से लक्षण हार्ट अटैक के हो सकते हैं और यह आपकी जान तक ले सकती है। यह रिसर्च उन्होंने महिलाओं पर किया जिसमें 95 परसेंट महिलाओं ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के एक महीने पहले से ही कुछ ठीक नहीं था. इस रिसर्च में यह भी खुलासा किया गया है कि दो सबसे मामूली से दिखने वाले संकेत होते हैं जो अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं. जैसे हमेशा थकान महसूस करना और नींद नहीं आना। रिसर्च के मुताबिक सांस की तकलीफ, कमजोरी, रात के वक्त पसीना आना, चक्कर और उल्टी आना दिल का दौरा पड़ने के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. वहीं ज्यादातर पुरुषों में शुरुआती लक्षण के तौर पर सीने में दर्द, जकड़न, सांस लेने की तकलीफ हो सकती है. ‘हार्वर्ड हेल्थ’ की रिसर्च के मुताबिक कुछ महिलाओं को अत्यधिक थकान, परेशान, नींद, या सांस की तकलीफ लगातार रहती है तो यह दिल का दौरा पड़ने की शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षणों पर ध्यान देने से तुरंत इसका इलाज किया जा सकता है और दिल का दौरा पड़ने से रोका जा सकता है। रिसर्च के मुताबिक सांस की तकलीफ, कमजोरी, रात के वक्त पसीना आना, चक्कर और उल्टी आना दिल का दौरा पड़ने के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। वहीं ज्यादातर पुरुषों में शुरुआती लक्षण के तौर पर सीने में दर्द, जकड़न, सांस लेने की तकलीफ हो सकती है’कुछ महिलाओं को अत्यधिक थकान, परेशान, नींद, या सांस की तकलीफ लगातार रहती है तो यह दिल का दौरा पड़ने की शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षणों पर ध्यान देने से तुरंत इसका इलाज किया जा सकता है और दिल का दौरा पड़ने से रोका जा सकता है।