Connect with us

स्वास्थ्य

44 करोड़ रुपये की लागत से गेठिया सेनिटोरियम में कुमाऊं का पहला मानसिक अस्पताल बनेगा

44 करोड़ रुपये की लागत से गेठिया सेनिटोरियम में कुमाऊं का पहला मानसिक अस्पताल बनेगा
सीएन, नैनीताल।
वर्तमान जीवन शैली के चलते लोग तेजी से मानसिक रोग का शिकार हो रहे हैं। वहीं पूरे कुमाऊं में अब तक कोई मानसिक अस्पताल न होने के कारण मानसिक रोगियों के परिजनों को रोगी इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ता है। लेकिन अब कुमाऊं में ही मानसिक रोगियों को क्षेत्र में बेहतर इलाज मिल पाएगा। नैनीताल के गेठिया क्षेत्र में अब मानसिक अस्पताल खुलने जा रहा है। इसके लिए शासन से 44 करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को बजट जारी कर दिया गया हैए अब जल्द ही अस्पताल का काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कुमाऊं में मानसिक रोगियों के लिए कोई भी सरकारी मानसिक अस्पताल नहीं है। जिसके चलते मानसिक बीमारी झेल रहे कई मरीजों को इलाज के लिए दूर दराज जाना पड़ता है। जहां रोगी के परिवार का समय व पैसा दोनों खर्च होते हैं। लेकिन अब नैनीताल के गेठिया सेनेटोरियम में कुमाऊं का पहला मानसिक अस्पताल बनने जा रहा है। एक साल के भीतर मानसिक अस्पताल बन जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 100 बेड के इस अस्पताल के लिए गेठिया सेनिटोरियम में जगह चिन्हित कर ली है। जो मानसिक रोगियों के लिए एक सामान्य अस्पताल की तरह होगा। लेकिन यहाँ मानसिक रोगियों को पूरा इलाज व दवाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही सलाह व थेरेपी की भी सुविधा मरीजों को अस्पताल में मिल पाएगी। शासन की ओर से 44 करोड़ रुपया स्वीकृत किया जा चुका है। जिसमें से ब्रिडकुल कंपनी को तीन करोड़ रुपया काम शुरू करने के लिए हस्तांतरित कर दिया है। सीएमओ डाण् हरीश चंद्र पंत ने बताया कि ब्रिडकुल कंपनी को कार्य शुरू करने के लिए तीन करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं। क्षेत्र में मानसिक अस्पताल बनने से पूरे समूचे कुमाऊं को इसका लाभ मिलेगा। एक वर्ष के भीतर अस्पताल बनकर तैयार होना है। इसके लिए गेठिया सेनिटोरियम बहुत उपयुक्त स्थान है।

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING