Connect with us

राष्ट्रीय

मैं उसका एटीएम कार्ड हूं, आईएएस पत्नी पर फिर फूटा नीतीश भारद्वाज यानि श्रीकृष्ण का गुस्सा

मैं उसका एटीएम कार्ड हूं, आईएएस पत्नी पर फिर फूटा नीतीश भारद्वाज यानि श्रीकृष्ण का गुस्सा
सीएन, नई दिल्ली।
इस संसार में पति.पत्नी से बढ़कर और कोई भी दूसरा रिश्ता नहीं है। 7 फेरों के साथ ही दोनों 7 जन्मों के लिए बंध जाते हैं और एक-दूसरे के अर्धांग बन जाते हैं। टीवी के श्रीकृष्ण को आपने ये उपदेश देते सुना होगा अगर हम सामने वाले शख्स को स्वीकृत स्वीकार करते यानी उसकी अच्छाईयां भी और बुराइयां भी, यानी संपूर्णतः जब हम किसी को स्वीकार करते हैं तभी पति.पत्नी का रिश्ता सुंदर और मजबूत होता है। टीवी पर गीता का ज्ञान देने वाले टीवी के श्रीकृष्ण यानी नीतीश भारद्वाज अपने घर का महाभारत में उलझ गए हैं। पहली शादी असफल होने के बाद वी के श्रीकृष्ण यानी नीतीश भारद्वाज ने दूसरी शादी आईएएस स्मिता को पत्नी का दर्जा दिया। दो बेटियों के पिता भी बनाए लेकिन फिर रिश्ते ऐसे उलझे कि मामला कोर्ट तक जा पहुंचा और बात तलाक तक जा पहुंची। नीतीश भारद्वाज अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई कर रहे हैं। हाल ही में नीतीश ने अपनी पत्नी पर जमकर भड़ास निकाली। कुछ दिल पहले नीतीश ने एक बार फिर से अपनी पत्नी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ नाम के पति है, क्योंकि सालों से तो वह सिर्फ मानसिक उत्पीड़न झेल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह दुनिया को यह दिखाना चाहती हैं कि उनके पति पिछड़ी सोच के हैं। नीतीश ने कई प्रूफ दिखाए कि जब वह सस्पेंड हो गई थीं तो उनको नौकरी वापस दिलाने के लिए उन्होंने काफी पापड़ बेले थे। उन्होंने कहा कि अगर मुझे नौकरी छुड़वानी होती तो मैं ये सब क्यों करता। नीतीश ने बताया कि उन्होंने खुद कहा था कि मैं अब सरकारी नौकरी से थक गई हूं। एक्टर ने बताया कि स्मिता ने कहा था 2016 तक 7वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। इसके बाद वह रिजाइन कर देंगी। उन्होंने तब बोला था कि वह अच्छी फैमिली लाइफ चाहती हैं, सरकारी नौकरी से थक चुकी हैं। एक्टर ने बताया कि मई 2012 में जुड़वां बच्चे हो गए थे। उनकी पत्नी ने कन्विंस करके पुणे में घर खरीदवा लिया। एक्टर ने बताया इंडस्ट्री के लोगों को लोन नहीं मिलता है क्योंकि 1 को बंधी सैलरी नहीं आती तो उनकी बीवी ने लोन लिया लेकिन बोलीं कि मुझे वापस कर दो। नीतीश का कहना है कि उन्होंने यह बात भी मान ली उन्हें फ्लैट के 70 फीसदी रकम दे दी। इसके बाद कहा कि वह आईएएस की जॉब छोड़ेंगी तो मेंटल सिक्योरिटी चाहती हैं, घर अकेले उनके नाम कर दें क्योंकि मिलेगा तो दोनों बच्चों को ही, इसके बाद उन्होंने पत्नी के नाम मकान कर दिया। नीतीश ने कहा कि वह बहुत अक्खड़ स्वभाव की हैं और ठीक से पेश नहीं आतीं। नीतीश ने बताया कि ये उनकी पत्नी की तीसरी शादी हैं। एक्टर ने बताया कि जब वह उनके पहले पति से मिले तो पता चला कि मेन समस्या यह है कि वह आदमी-औरत के रिलेशनशिप में रहना ही नहीं चाहती। ये सुनने के बाद मेरा सवाल था फिर शादी ही क्यों, एक्टर ने कहा कि वह शादी तोड़े बिना अकेले शादीशुदा जिंदगी जीना चाहती है। पति अलग पड़ा रहे। नीतीश भारद्वाज ने कहा कि जैसे ही 7वें वेतन आयोग आया, तो उनकी पत्नी बोलीं कि वह रिजाइन नहीं करेंगी। इस बात से उन्हें झटका लगा कि इसी बात का बहाना लेकर इतनी सारी बातें मनवा चुकी थी। उन्होंने कहा कि वह सैलरी साढ़े तीन लाख रुपये महीने कमाती थी, लेकिन फिर भी उनका सारा खर्चा वह उठाते रहे। एक्टर ने आगे कहा कि 13 साल हो गए मेरा उनके साथ फिजिकल रिलेशन नहीं है। मैं जब उनके पास जाता तो वह अलग कमरे में रुकवाती थी। वह बच्चों के साथ और मैं अलग। कभी बच्चे मेरे पास आकर सोते, मैं उन्हें लोरी सुना कर सुला देता लेकिन हमारे बीच कोई फिजिकल रिलेशन नहीं होता था। वह मना कर देती थीं। उनके लिए मैं बहुत सही आदमी था जो कि मुंबई में पड़ा रहा, कभी-कभी आता है। नीतीश गुस्से में अपनी भड़ास निकालते हुए कहा वह बच्चों के साथ किसी तरह का बॉन्ड नहीं बनने देना चाहती पर मेरा पैसा चाहती है। पहले बच्चे पैदा किए और विकी डोनर बना दिया। फिर पैसे चाहिए क्या मैं एटीएम कार्ड हूं, मैं इंसान हूं और मैं ये बिलकुल नहीं चाहता कि मेरे बच्चे उसके जैसे बनेंण्।

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING