राष्ट्रीय
अप्रैल से पैरासिटामोल सहित 800 दवाओं की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी थोक महंगाई दर के आधार पर तय की गई
सीएन, नईदिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब अप्रैल से दवाओं के दाम भी बढ़ने वाले हैं. केंद्र सरकार ने शेड्यूल दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद, एक अप्रैल से करीब 800 दवाओं की कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 25 मार्च को इसकी घोषणा की. एनपीपीए भारत में दवाओं की कीमत पर निगरानी रखने वाली रेग्युलेटरी अथॉरिटी है. एनपीपीए के मुताबिक, दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी थोक महंगाई दर के आधार पर तय की गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दवाओं की कीमतें बढ़ेंगी, उनमें बुखार, हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर, स्किन डिजीज और एनीमिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं. यानी पैरासिटामोल, सिपरोफ्लोक्सासीन हाइड्रोक्लोराइड, मेट्रोनिडाजोल, फिनाइटोइन सोडियम जैसी दवाएं अब महंगी मिलेंगी. इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम भी बढ़ सकते हैं. एनपीपीए हर साल थोक महंगाई में सालाना बदलाव देखकर यह तय करता है कि फार्मा कंपनियां दवा की कीमतें कितना ज्यादा बढ़ा सकती हैं. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए थोक महंगाई दर डेटा के आधार पर, साल 2020 की तुलना में 2021 के लिए डब्ल्यूपीए में 10.76 फीसदी का बदलाव किया गया. ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर, 2013 के प्रावधानों के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए सभी को यह नोटिस जारी किया जाता है. डीपीसीओ 2013 के प्रावधानों के तहत, किसी भी फार्मा कंपनी के लिए अपनी दवाओं को एमआरपी के बराबर या उससे कम कीमत पर बेचना अनिवार्य होता है. सरकार अलग-अलग स्वास्थ्य योजनाओं के लिए शेड्यूल दवाओं को खरीदती है और सरकारी अस्पतालों में इन्हें मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है. शेड्यूल दवाओं में जरूरी ड्रग्स शामिल होते हैं और इनकी कीमतों में बढ़ोतरी सरकारी मंजूरी के बाद ही होती है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फार्मा इंडस्टी के एक्सपर्ट्स ने बताया है कि पिछले दो सालों में दवाओं में इस्तेमाल होने वाली जरूरी सामग्रियों की कीमतें 15 से 130 फीसदी तक बढ़ी हैं. वहीं पैरासिटामोल की कीमतों में भी 130 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा सिरप और ओरल ड्रॉप के साथ कई अन्य दवाओं और मेडिकली इस्तेमाल होने वाले ग्लिसरीन की कीमत 263 फीसदी तक बढ़ी है. इन चीजों के दाम बढ़ने के बाद पिछले साल फार्मा इंडस्ट्री ने केंद्र सरकार से दवाओं के दाम बढ़ाने की अनुमति मांगी थी.