राजनीति
ठाकरे नराज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा
सीएन, मुंबई। लोगों को अपने सोशल मीडिया संबोधन के तुरंत बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राजभवन पहुंचे और बुधवार देर रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ठाकरे खुद वाहन चला रहे थे। उनके साथ पत्नी व पुत्र भी थे। इस्तीफा देने के बाद वह अपने आवास मातोश्री चले गये। इस दौरान जगह-जगह सड़कों में खड़े शिवसैनिकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की।






















































