राष्ट्रीय
आखिर दिल्ली में क्यों नहीं हो रही बारिश
आखिर दिल्ली में क्यों नहीं हो रही बारिश
सीएन, नईदिल्ली। दिल्ली की गर्मी और उमस भी सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. वजह है बारिश का ना होना. लंबे इंतजार के बाद भी दिल्ली में सूखा है. मौसम विभाग बीते 10 दिन में लगभग हर दिन दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है, लेकिन बारिश का कोई नामोनिशां तक नहीं है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? मानसून के दस्तक देने के बाद भी दिल्ली के लोग बारिश की एक बूंद को क्यों तरस रहे हैं? मौसम विभाग
आमतौर पर भारतीय मौसम विभाग की मौसम को लेकर भविष्यवाणी सटीक होती है. अब गौर करने वाली बात ये है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली के मौसम को लेकर आईएमडी से जिस तरह के अलर्ट आ रहे हैं, वो एकदम ही गलत साबित हो रहे हैं. बीते 10 दिन में दिल्ली की बेस वेदर ऑब्जर्वेटरी सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में सिर्फ 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली में 30 जून को मानसून ने बंपर तरीके से दस्तक दी. मगर उसके बाद से बारिश की एक बूंद भी राजधानी को नसीब नहीं हुई है. फिर भी मौसम विभाग की ओर से हर दिन दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं.1 जुलाई को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी.अगले 6 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. मगर इस दौरान सिर्फ 2एमएम बारिश दर्ज की गई. जानकार कहते हैं कि दिल्ली में पड़ रहे इस सूखे की वजह है ओडिशा के ऊपर कम दबाव क्षेत्र के कारण मानसून का मध्य भारत की ओर बढ़ जाना. इस वजह से मानसून गुजरात पहुंच गया है. स्काईमेट वैदर के वाइस प्रेजिडेंट महेश पलावत बताते हैं कि ओडिशा के कम दबाव क्षेत्र की वजह से ही मानसून मध्य भारत पहुंच गया है और वहां जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सिर्फ दिल्ली के लिए ही गलत साबित नहीं हो रही है, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की भी यही स्थिति है. इन राज्यों में भी 9 और 10 जुलाई के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. अब सब जानते हैं कि यह अलर्ट गलत साबित हुआ.