राजनीति
यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
महात्मा गांधी के परपोते गोपालकृष्ण गांधी ने भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से किया इंकार
सीएन, नईदिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. मंगलवार को शरद पवार के घर विपक्षी नेताओं की बैठक में यह साफ हो गया कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे. शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला और गोपलाकृष्ण गांधी से उम्मीदवारी से इनकार के बाद इनका नाम रेस में सबसे आगे था. यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को धन्यवाद भी कहा. जानकारी के मुताबिक सिन्हा को 19 विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दे दिया है. यशवंत सिन्हा ट्वीट किया कि राज्यसभा और फिर विधानपरिषद चुनावों में टीएमसी में जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं. अब समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर अधिक विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए. मुझे यकीन है कि पार्टी मेरे इस कदम को स्वीकार करेगी. बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के इनकार के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और महात्मा गांधी के परपोते गोपालकृष्ण गांधी ने भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. इसके बाद यशवंत सिन्हा का नाम विपक्षी उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे था.