राजनीति
बागेश्वर उपचुनाव के लिए पार्वती दास बीजेपी से प्रत्याशी घोषित
सीएन, देहरादून। भाजपा ने आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। बता दें कि केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड़ में एक-एक सीटों पर चुनाव होने हैं। बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उत्तराखंड बीजेपी ने पार्वती दास को अपना प्रत्याशी घोषित किया है पार्वती दास स्वर्गीय चंदन रामदास की धर्मपत्नी है। जबकि कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में गये बसंत कुमार को टिकट मिलना तय हो गया है। इससे पहले बागेश्वर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास बीजेपी में शामिल हो गये थे। बीजेपी ने केरल की पुथुप्पल्ली सीट से लिजिनलाल जी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं यूपी की घोसी सीट दारा सिंह चौहान को अपनी उम्मीदवार बनाया है। दारा सिंह चौहान हाल ही में समाजवादी पार्टी से विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
