राजनीति
भाजपा का स्थापना दिवस : पीएम मोदी ने की कार्यकर्ताओं से कमर कस लेने की अपील
भाजपा का स्थापना दिवस : पीएम मोदी ने की कार्यकर्ताओं से कमर कस लेने की अपील
सीएन, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44 वां स्थापना दिवस मना रही है। आज दुनिया की बड़ी पार्टी होने की उपलब्धी हासिल कर चुकी बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। इस नई पार्टी के गठन के बाद वर्ष 1984 के लोकसभा चुनाव में यह मात्र 2 सीट पर सिमट गई थी, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इसने 303 सीटों पर जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड कायम किया। बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को किया। पीएम मोदी ने बुधवार को स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल, छह अप्रैल भाजपा के लिए अहम दिन है यह पार्टी का स्थापना दिवस है।’ उन्होंन कहा कि गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करूंगा। इस 44 वें स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के पुनर्निर्वाचन के लिए अपने अभियान को भी आगे बढ़ाएगी। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय राजधानी से चुनाव अभियान शुरू करने के बाद पार्टी सदस्य 10.72 लाख से अधिक स्थानों पर दीवारों पर ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ और ‘एक बार फिर से भाजपा सरकार’ के नारे लिखेंगे। जेपी नड्डा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पार्टी ने कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर तक और कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी छाप छोड़ी है। हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को स्थापित किया. आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है। 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष मौजूद है।’ जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। आज के दिन हमारे सभी वरिष्ठ नेत जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को सींचा ये हमारी जिम्मेदारी है। आज हमें यह संकल्प लेना है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमें एक क्षण के लिए भी बैठना नहीं है और हम पार्टी को और आगे ले जाएंग।’ बीजेपी के 44 वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी तथा पीएम मोदी तक का आभार व्यक्त किया।
