Connect with us

राजनीति

भाजपा कर रही उत्तराखंड को बांटने की कोशिश, उत्तराखंडियत पर चोट कर रहे हैं बीजेपी नेता : हरीश रावत

सीएन, देहरादून। कांग्रेस के खांटी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अधयक्ष महेंद्र भट्ट के उत्तराखंड को बांटने का आरोप कांग्रेस पर लगाये जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने फेसबुक हैंडल में लिखा है, महेन्द्र भट्ट जी, कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाना बंद करो। यह आपकी पार्टी, यह आपके नेता हैं जो उत्तराखंड को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और उत्तराखंडियत पर चोट कर रहे हैं।आपने पहली चोट उत्तराखंड की संस्कृति पर तत्कालीन भू_कानून को हटाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त को खुला सौदा बनाकर की। दूसरी चोट आपने लगातार रूप से #गैरसैंण और गैरसैंणियत का अपमान करके की। तीसरी चोट आपने हमारी #संस्कृति और हमारे पारिवारिक संस्कारों पर #लिव_इन_रिलेशनशिप का कानून थोप करके की ताकि परिवार नामक हमारी संस्था नष्ट हो जाए। अब यह निर्णायक चौथी चोट आपने इस विधानसभा के सत्र में #विधायकों को शराबी और समाज को घृणित भाव से साले संबोधित कर की है। आपका प्रचार तंत्र लोगों के दिल पर पहुंची चोट को भटका नहीं सकता है। यह उत्तराखंड संघर्ष और बलिदान के मर्म पर चोट है। आहत #उत्तराखंड अचंभित भाव से अपना आक्रोश प्रकट कर रहा है। नारसन से लेकर मखोबा तक, जयपुर से जोलिंगकोंग तक यह कह रहा है कि हमने तो राज्य आंदोलन के संघर्ष के प्रारंभिक दिनों में ही समवेत स्वर में कहा है कि न #पहाड़ी-न मैदानी, गढ़वाली-कुमाऊनी दगेड़ी हम उत्तराखंडी छौं। आज हिमालय के इस अंचल में विभिन्न संस्कृतियों के मेल और सामंजस्य से हम नई दिशा की ओर बढ़ रहे हैं और #उत्तराखंडियत हमारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनती जा रही है। आपकी पार्टी ने एक के बाद एक कदम उठाकर हमारे उन बढ़ते हुए कदमों पर चोट की है, हमारी भावनात्मक एकता पर चोट की है जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता है। अब मामला अपराधी का मंत्रालय बदलने या कार्य मंत्रणा से अलग हटाने तक सीमित नहीं है। #सत्ता और #विपक्ष, दोनों को उत्तराखंड के दर्द को समझाना पड़ेगा। #दोषी को निर्णायक तौर पर दंडित करना आवश्यक है।  मैं, अपनी पार्टी का भी आवाह्न करना चाहता हूं कि राज्य की एक शीर्ष पार्टी होने के नाते इस पीड़ा दायक क्षण में मजबूती से आगे आएं। पार्टी को अपनी पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाकर एक सामूहिक मार्ग दर्शक का मानचित्र राज्य के लोगों के सम्मुख रखना चाहिए।

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING