राजनीति
कांग्रेस कमेटी भवाली ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का पुतला किया दहन
सीएन, भवाली। शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी भवाली द्वारा अध्यक्ष कंचन सुयाल के नेतृत्व में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी परवादून देहरादून द्वारा जनहित में किए जा रहे आन्दोलन के चलते राज्य सरकार के इशारे पर ज़िला कांग्रेस कमेटी परवादून के अध्यक्ष मोहित उनियाल एवं अन्य कांग्रेसजनों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं विपक्षी जनप्रतिनिधियों पर जनता की आवाज़ उठाने पर साजिशन दर्ज किए जा रहे मुक़दमे के विरोध मैं ये पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार होश मैं आओ, तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाकर राज्यसरकार का पुतलादहन किया । कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, अध्यक्ष कंचन सुयाल, पुष्पेश पाण्डे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दयाल आर्य, यूथ कांग्रेस अफ़सर अली ,महामंत्री, लोकेश जोशी, ,मोहन आज़ाद, हरीश बिष्ट, सुजान सिंह रजवार, संजीव भगत, एससी ज़िलाध्यक्ष हरेंद्र आर्य, सददा मियाँ, रमेश कुमार,, अंकित, गौरव, हेमचन्द्र, रवि, दिनेश, संजय टम्टा, वरुण चौहान आदि मौजूद रहे।
