राजनीति
केदारनाथ के नाम पर मंदिर को लेकर घमासान, युवा कांग्रेस ने किया बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ
केदारनाथ के नाम पर मंदिर को लेकर घमासान, युवा कांग्रेस ने किया बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ
सीएन, देहरादून। केदारनाथ धाम के नाम पर मंदिर बनाए जाने को लेकर मचा घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस लगातार इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। इसी को लेकर युवा कांग्रेस ने शनिवार को देहरादून में पीसीसी मुख्यालय में सरकार की बुद्धि.शुद्धि के लिए यज्ञ किया। केदारनाथ धाम के नाम पर बनने वाले मंदिर के बाद उठा विवाद खत्म नहीं हो रहा है। विपक्ष इसको लेकर सरकार को लगातार घरेता हुआ नजर आ रहा है। इस विवाद को लेकर आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने देहरादून में पीसीसी मुख्यालय में सरकार की बुद्धि.शुद्धि यज्ञ किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा की आज उत्तराखंड की भाजपा धर्म के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करना चाहती है। लेकिन उनकी इस उद्देश्य को सफल नही होने दिया जाएगा। युवा कांग्रेस का कहना है कि इसी विषय को लेकर कांग्रेस जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है। जिससे उत्तराखंड के मंदिरों और धामों को बचाया जा सके।