राजनीति
रुझान बदले तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाया चुनाव आयोग पर आरोप, डेटा नहीं हो रहा अपडेट
रुझान बदले तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाया चुनाव आयोग पर आरोप, डेटा नहीं हो रहा अपडेट
सीएन, नई दिल्ली। हरियाणा के चुनावी नतीजों में सुबह 9 बजे तक कांग्रेस जबरदस्त बढ़त के साथ बहुमत की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन एक घंटे बाद ही सब कुछ बदल गया। बीजेपी अब हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के करीब नजर आ रही है। नतीजों के बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी इस समय रुझानों में कांग्रेस को पछाड़कर बहुमत के नजदीक पहुंच गई है। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी परिणामों को जानबूझकर धीमे.धीमे साझा किया जा रहा है, जो कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की एक चाल हो सकती है। रमेश के इस आरोप ने राजनीतिक हलचलों को बढ़ा दिया है और जनता में चिंता का माहौल उत्पन्न कर दिया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्रीय चुनाव आयोग को टैग करते हुए पूछा है, लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे.धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझानों को साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। पार्टी नेता शशि थरूर ने भी हरियाणा के चुनावी रुझानों पर हैरानी जताई है। शशि थरूर ने कहा, हमें इंतजार करना होगा। अभी हमें जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए। फिलहाल बीजेपी हरियाणा में ज्यादातर सीटों पर आगे चल रही है, जिसे देखकर मुझे वाकई हैरानी है। इन नतीजों से निश्चित तौर पर पूरा एग्जिट पोल उद्योग बहुत ज्यादा शर्मनाक स्थिति में होगा। थरूर ने आगे कहा, पूरी ईमानदारी के साथ हमें आखिर तक रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए। मेरा खुद का मानना है कि हरियाणा में संकेत वैसे नहीं हैं, जैसी हम उम्मीद कर रहे थे। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि ये रुझान बदलेंगे। चुनाव आयोग पर डेटा देरी से अपलोड करने का आरोप लगाते हुए सुप्रिया ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह जीत हासिल करेगी।
