राजनीति
विधायक बेहड़ ने सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए अंकिता हत्याकांड प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की
सीएन, किच्छा। विधान सभा किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि अंकिता भंडारी, पहाड़ की बेटी थी और उसे न्याय दिलाना केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा प्रश्न है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस मामले में प्रारंभिक स्तर पर साक्ष्य नष्ट किए गए, रिसॉर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया और जांच को सीमित दायरे में रखा गया, उससे सरकार की नीयत पर संदेह उत्पन्न होता है। विधायक बेहड ने कहा कि हाल ही में उर्मिला राठौड़ के सोशल मिडिया के माध्यम से वीडियो और बयानों ने इस मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है। उर्मिला राठौड़ द्वारा एक भाजपा के बहुत कद्दावर नेता के ऊपर बहुत ही संगीन अरोप लगाये गए है | ऐसे में सरकार को तुरंत इन सारे तथ्यों की सीबीआई जांच करनी चाहिए |यदि सरकार व जांच एजेंसियों के पास छिपाने को कुछ नहीं है, तो सीबीआई जांच से क्यों डर रही है। उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच से केवल कुछ आरोपियों को सजा दिलाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि यह भी आवश्यक है कि इस जघन्य अपराध के पीछे शामिल सभी प्रभावशाली लोगों की भूमिका सामने आए। विधायक बेहड ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी आग्रह किया कि वे स्वयं इस प्रकरण का संज्ञान लें और उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने हेतु निष्पक्ष सीबीआई जांच सुनिश्चित करे तिलक राज बेहड ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिया, तो कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।






























