राजनीति
दिल्ली में एनडीए की बैठक, एक्शन में जेडीयू, पटना में लगे पोस्टर टाइगर जिंदा है
दिल्ली में एनडीए की बैठक, एक्शन में जेडीयू, पटना में लगे पोस्टर टाइगर जिंदा है
सीएन, नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद केंद्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठक हो रही है। शुक्रवार को भी दिल्ली में एनडीए की बैठक होनी है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर संसदीय दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक में ललन सिंह सहित कई नेता शामिल हुए हैं। इसके साथ ही चिराग पासवान के आवास पर भी लोजपा रामविलास से नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हो रही है। इसमें वैशाली से नवनिर्वाचित सांसद वीणा देवी आदि मौजूद है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को पीएम चुनने के साथ साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित कई मांगों पर चर्चा की जाएगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया है। 543 लोकसभा सीट के लिए हुए इस चुनाव में एनडीए को 293 सीट मिली है। इसमें बीजेपी को 240 सीट मिली जो बहुमत से 32 कम है। ऐसे में अन्य दलों का समर्थन जरूरी है। एनडीए में बीजेपी के अलावे 14 सहयोगी दलों के सांसद हैं। एनडीए को मिलाकर 293 सीट बहुमत को आंकड़ा पार कर लिया है। अब सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठक हो रही है। नीतीश कुमार सहित सभी दलों के नेता सदन पहुंचे। घटक दल के संसदीय दल के नेता को मंच पर बैठाया गया है सभी को बूके देकर स्वागत किया गया है। थोड़ी में नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे इसके बाद बैठक शुरू की जाएगी। दिल्ली में एनडीए की बैठक में जीतन राम मांझी भी पहुंचे हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को समर्थन करने का ऐलान किया है। जीतन राम मांझी बिहार के गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद हैं। एनडीए के घटक दल में जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल है। दिल्ली में एनडीए के संसदीय दल की बैठक हो रही है। इधर पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर और टाइगर जिंदा है के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं।