Connect with us

राजनीति

ओम बिरला लगातार दूसरी बार चुने गए 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष

ओम बिरला लगातार दूसरी बार चुने गए 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष
सीएन, नईदिल्ली।
18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सांसद ओम बिरला चुन लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें समूचे सदन की तरफ से बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। एनडीए के नेताओं ने भी बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, ललन सिंह, चिराग पासवान समेत अन्य नेताओं ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इसके बाद विपक्ष की ओर से के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं ने प्रस्ताव और अनुमोदन किया। इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में यह कार्यवाही पूरी हुई। बता दें कि ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को बधाई दी। इस अवसर पर सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं। अमृत काल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। बता दें एक पूर्ण कार्यकाल के बाद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने हैं। इससे पहले बलराम जाखड़ बार पूर्ण कार्यकाल कर चुके हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। वहीं समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं। जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए। दरअसल 18 वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला था। संख्या बल देखते हुए ओम बिरला की जीत तय मानी जा रही थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण इस बार चुनाव की नौबत आई। राजस्थान के कोटा से तीन बार सांसद रह चुके भाजपा के ओम बिरला और केरल के मवेलीकारा से आठ बार सांसद रह चुके कोडिकुन्निल सुरेश के बीच मुकाबला तब हुआ जब एनडीए ने विपक्षी दल की इस मांग को मानने से इनकार कर दिया कि विपक्ष को एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने के बदले में डिप्टी स्पीकर का पद छोड़ दिया जाए। 543.सदस्यीय लोकसभा में 293 सांसदों वाले एनडीए ने अपना स्पष्ट बहुमत प्रदर्शित करने में सफलता पाई और यह सुनिश्चित किया कि ओम बिरला 17वीं लोकसभा में जिस कुर्सी पर बैठे थे उसी पर वापस लौटें।
कौन हैं ओम बिरला जो दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने
बीजेपी के ओम बिड़ला को एक बार फिर 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुना गया है। ओम बिरला ने दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनकर इतिहास रच दिया है। ये फैसला बुधवार 26 जून को संसद में ध्वनिमत से लिया गया। ओम बिरला 17वीं लोकसभा में स्पीकर के पद पर रह चुके हैं। ओम बिरला बीजेपी के सीनियर नेता है और साथ ही वे 17 वीं लोकसभा में स्पीकर पद को संभाल चुके हैं। उस समय वे सत्ता और विरोधी दल की सहमति के साथ चुने गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने ध्वनिमत के साथ 18 वीं लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में ओम बिरला राजस्थान की कोटा बूंदी सीट से तीसरी बार सांसद के रूप में चुने गए हैं। ओम बिरला का बतौर सांसद राजनीतिक अनुभव कम रहा है। साल 2003 के बाद ओम बिरला सभी चुनावों को जीतते आए हैं।

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING