राजनीति
गुरुवार को हरियाणा के नये मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने शपथ ली, बिज कैबिनेट मंत्री बने, समारोह में मोदी भी हुए शामिल
सीएन, चंडीगढ़। गुरुवार को हरियाणा के नये मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने शपथग्रहण कर ली है। इसके साथ ही अनिल बिज सहित दर्जनों विधायकों को भी शपथ दिलाई गई। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव में उतरी भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.विधानसभा चुनाव 2024 में हैट्रिक लगाकर रिकार्ड कायम करने वाली भाजपा की नए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक दल के नेता चुने गए सीएम नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम पद और गोपनियता की शपथ ली. सीएम सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव में उतरी भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए. इनमें एमपी सीएम डा. महेंद्र यादव और छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय मौजूद रहे. 90 विधानसभा सीटों वाली हरियाणा में भाजपा इस बार कुल 48 सीट जीतकर सत्ता के करीब पहुंचने में कामयाब रही, जबकि सत्ता का ख्वाब देख रही कांग्रेस एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई थी, उसके खाते में महज 37 सीटें आई और कांग्रेस लगातार तीसरी बार हरियाणा की सत्ता से बाहर रह ग गौरतलब है सीएम नायब सिंह सैनी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए बड़ी तैयारी की गई थी. यही वजह थी कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. सीएम सैनी के शपथ ग्रहण के बाद 71 वर्षीय अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली. अनिल विज अंबाला कैंट से लगातार सातवीं बार विधायक चुने गए हैं.