राजनीति
बद्रीनाथ और मंगलौर विस सीट पर उप चुनाव के मद्देनजर ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल पर रोक
बद्रीनाथ और मंगलौर विस सीट पर उप चुनाव के मद्देनजर ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल पर रोक
सीएन, देहरादून। प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 10 जुलाई को बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रही है। चुनाव आयोग ने उप चुनाव के मद्देनजर ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा इसके लिए जिलाधिकारी चमोली और जिलाधिकारी हरिद्वार को एक पत्र जारी किया गया है। विदित है कि राज्य की मंगलौर सीट बसपा विधायक सरबत करीब अंसारी के निधन के बाद खाली हो गई थी। जबकि बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके बाद से ही दोनों सीटें खाली चल रही हैं। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कई राज्यों की सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तिथि घोषित की जिसके साथ ही मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया गया है। उप चुनाव का ऐलान के साथ ही लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है।