Connect with us

राजनीति

पलटी बाजी : पीएम मोदी ने की खूब तारीफ, यूपी में सीएम योगी ही बने रहेंगे

पलटी बाजी : पीएम मोदी ने की खूब तारीफ, यूपी में सीएम योगी ही बने रहेंगे
सीएन, नईदिल्ली।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। लगातार बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री बदलने तक का शोर सुनाई देने लगा था लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ का जलवा कायम है और वो ही यूपी के असली बॉस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर साफ संकेत दिए हैं। दिल्ली में हुई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने योगी सरकार की योजनाओं को सराहते हुए कहा कि दूसरे राज्यों को भी यूपी की नीतियों को अपनाना चाहिए। डिजिटलाइजेशन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक प्रस्तुति दी। सीएम योगी ने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। यह योजना यूपी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। प्रेजेंटेशन में सीएम योगी ने बताया कि डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन मुहैया कराई जाएंगी जिससे ग्रामीण जनता के वक्त और संसाधनों की बचत होगी। इसके साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न उद्योगों और कारोबार को बढ़ावा देने की योजनाएं भी शामिल हैं। बीजेपी की मुख्यमंत्री परिषद में प्रधानमंत्री ने क्लीन गंगा मिशन और स्वच्छ भारत अभियान पर भी जोर दिया। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आने के कारण चल रही सियासी हलचल के बीच भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार की योजनाओं को देश के अन्य राज्यों को भी अपने यहां लागू करना चाहिए। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि योगी सरकार और बीजेपी संगठन के बीच तनातनी का दौर खत्म हो गया है। इसके साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और 2027 का विधानसभा चुनाव सीएम योगी की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर है कि केंद्रीय नेतृत्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बयानबाजी से खुश नहीं है। पिछले सप्ताह यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ कर दिया था कि पार्टी यूपी में चेहरा बदलने के मूड में नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य में सीएम को बदले जाने की कोई चर्चा या बात नहीं है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हुआ और एनडीए सिर्फ 36 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। इसके बाद संगठन में कई तरह की बात सामने आने लगी और मुख्यमंत्री बदलने तक की अटकलें लगाई जाने लगी थी। योगी सरकार और संगठन के बीच खींचतान उस वक्त खुलकर सामने आ गई जब 15 जुलाई को कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान अलग.अलग आया। सीएम योगी ने कहा कि सबको एक साथ चलने की जरूरत है वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार से बड़ा संगठन है। सीएम योगी ने चुनावी नतीजों के बाद बैकफुट पर नहीं आने की बात की तो मौर्य ने कहा संगठन था और हमेशा रहेगा।

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING